Karan Karak Kise Kahate Hain In Hindi – आज के इस लेख Karan Karak In Hindi में हम करण कारक के बारे में पढ़ने वाले हैं। करण कारक, कारक का एक महत्वपूर्ण भाग है इस आर्टिकल में आप Karan Karak Ki Paribhasha, Prakar Aur Niyam के बारे में पढ़ेगें।
Definition Of Karan Karak In Hindi – करण कारक की परिभाषा
जिस संज्ञा के द्वारा या जिस संज्ञा की सहायता से किसी कार्य को पूरा अथवा समाप्त किया जाता है , उसे Karan Karak Kahate Hain.
आसान शब्दों में कहे तो वाक्य में प्रयोग किये जाने वाले ऐसे शब्द जिसके कारण क्रिया के सम्बंध का बोध होता है, उसे करण कारक कहते है। करण कारक को ‘से’ विभक्ति के द्वारा पहचानते हैं।
Karan Karak Examples In Hindi – करण कारक के उदाहरण
सभी लोग आँखों से देखते हैं।
ऊपर दिए गए इस वाक्य में देखने की क्रिया आंखों से की जा रही है जो कि विभक्ति से द्वारा स्पष्ट की जा रही है अतः यह करण कारक का उदाहरण है।
2. मैं अपनी कमाई से खरीदकर खाता हूं।
दिए गए इस बात का में खाता एक क्रिया है जो की कमाई के द्वारा प्राप्त होती है तथा यह से विभक्ति द्वारा बताया जा रहा है अतः यह करण कारक का उदाहरण है।
3. राजीव खाने से प्रेम करता है।
दिए गए इस वाक्य में विभक्ति ‘से’ का प्रयोग किया गया है जो कि खाने के प्रति राजीव द्वारा की जाने वाली क्रिया को व्यक्त कर रहा है जिस कारण से हैं करण कारक के अंतर्गत आता है।
4. राजा ने पूरा कार्य रामू से करवाया।
ऊपर दिए गए इस बात के में कार्य एक क्रिया है जो कि रामू की मदद से की जा रही है, जिसको विभक्ति से के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है अंतः करण कारक का उदाहरण है।
5. मोहन बस से कानपुर गया।
दिए गए इस बात करना से विभक्ति का प्रयोग किया गया है जोकि गया क्रिया के बारे में बस की मदद से जाने के बारे में जानकारी दे रही है जोकि करण कारक का एक उदाहरण है।
6. दिनेश ने पिंकू से पेन लिया।
ऊपर दिए गए इस वाक्य में पेन लेना एक क्रिया है जो कि दिनेश के द्वारा पिंटू की मदद से की जा रही है। इसको से विभक्ति से के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है जो कि करण कारक का एक उदाहरण है।
करण कारक के अन्य उदाहरण
- मोहन में राधा से अपना काम करवाया।
- राहुल ट्रेन से लखनऊ गया।
- दिनेश लाल पेन से एक पत्र लिखा।
- छोटे बच्चे खिलौनों से खेलते हैं।
- राजू साइकिल से स्कूल जाता है।
- अध्यापक ने बच्चों से सारा काम करवाया।
- सभी लोग गर्मी से बहुत परेशान हैं।
- राजेश में होटल से खाना मंगवाया।
- शिवम ठंड से कांप रहा है।
Conclusion – हिंदी व्याकरण के करण कारक से जुड़े हुए सभी जानकारी आप यहां पर पढ़ सकते हैं यहां पर आप आसान भाषा में जान सकते हैं कि Karan Karak Kya Hote Hain, Karan Karak Ke Kitne Bhed Hote Hain Aur इसके नियम, विशेषताएं क्या है .
FAQs About Karan Karak In Hindi
Q1. करण कारक क्या होता है ?
Ans : कारक कारक संज्ञा और सर्वनाम के जिस रूप में किसी दूसरे शब्द के साथ उसका बोध होता है, उसे Karan Karak Kahate Hain.
Q2. करण कारक के चिन्ह कौन से होते हैं ?
Ans : Karan Karak Ke Mukhya Chinh “से” अथवा “द्वारा” होते हैं।
Q3. करण कारक के उदाहरण बताइए ?
Ans : Karan Karak Ke Udaharan –
- पेपर को पेन से लिखा गया है
- अजीत ने सोनू से काम करवाया है.
- राम सारा ज्ञानइंटरनेट से लेता है.