Hindi Grammar For Class 3 – कक्षा तीन में पढ़ रहे छात्रों के लिए यहां पर Hindi Grammar Total Syllabus बताया गया है, यदि कोई छात्र Class 3 Grammar Lessons And Topics देखना चाहते हैं तो वह इस पेज “Hindi Grammar Work For 3rd Class” पर Class 3 Ka Hindi Grammar ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है।
यहां पर Hindi Grammar Ke Important Topics With Answer कवर किए गए हैं वह शुरू से लेकर अंत तक Hindi Vyakaran Ke Adhyay के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
Definition Of Hindi Grammar – हिंदी व्याकरण का परिचय
हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को उचित रूप से बोलने के लिए, लिखने के लिए और पढ़ने वाले नियमों का बोध करवाता है, यदि कोई हिंदी की भाषा सीखना चाहता है तो पहले उसे हिंदी व्याकरण के नियमों को समझना होता है,
हिंदी व्याकरण में हमें बताया जाता है कि वाक्य और शब्दों का उपयोग कैसे और कब किया जाता है। इस पेज Class 3 Hindi Grammar Exercises पर आप Hindi Vyakaran Ki Paribhasha के साथ उनके सभी नियमों के बारे में सीखेंगे।
Importance Of Hindi Grammar – हिंदी व्याकरण का महत्व
- हिंदी व्याकरण की मदद से मानव अपने विचार और अपने अंदर की भावनाओं को दूसरों को सामने स्पष्ट रूप से प्रकट करने की शक्ति रखता है।
- हिंदी व्याकरण भाषा को शुद्ध रूप से बोलने ,लिखने और पढ़ने में मदद करते हैं और साथ ही सही रूप का उच्चारण करना भी सिखाते हैं।
- हिंदी व्याकरण कविताएं और लेख लिखने में महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उन्हें अर्थ के साथ प्रकट करने में मदद करते हैं।
Hindi Grammar Basic Rules For Students – हिंदी व्याकरण के नियम
- Structure – हिंदी व्याकरण का नियम है कि वाक्य को सही सरचना मिले,नहीं तो यह पढ़ने में कठिनाई लाते है।
- Spelling – वाक्य में प्रयोग हुए शब्द की जांच करना अहम होता है गलत शब्दों के उपयोग से उन्हें समझना बेहद मुश्किल होता है।
- Correct Verb Tenses – कोई क्रिया किस काल में घटित होती है यह ध्यान रखना आवश्यक है, नहीं तो इससे वाक्य रचना पूरी तरह से गलत हो सकती है।
Hindi Grammar Basic Topics And Syllabus – हिंदी व्याकरण के अहम विषय
- Pratyay – प्रत्यय वह शब्द होते हैं जो किसी दूसरे शब्दों के अंत में लगकर उनके अर्थ में परिवर्तन लाते हैं, उन्हें प्रत्यय कहते हैं
- Bhasha – भाषा एक साधन है जिसके द्वारा मानव अपने विचारों को बोलकर, लिखकर दूसरों के सामने प्रकट करता है, उन्हें भाषा कहते हैं
- Vilom Shabd – किसी शब्द का उल्टा या उसके विपरीत होता है ,उसे भी विलोम शब्द कहते हैं।
- Sangya – संज्ञा किसी जाति, व्यक्ति, स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।
Hindi Grammar Adavance Topics – हिंदी व्याकरण के एडवांस टॉपिक
- Paryayvachi Shabd – पर्यायवाची शब्द वह शब्द होते हैं जिनके अर्थ तो समान होते हैं लेकिन वाक्य अलग होते हैं, उन्हें वह पर्यायवाची शब्द कहते हैं।
- Sandhi – वह शब्द जो दो शब्दों या दो ध्वनियों से मिलकर, किसी नई ध्वनि का निर्माण करते हैं यापरिवर्तन लाते हैं उन्हें संधि कहते है।
- Ras – हिंदी व्याकरण में जब आप कोई काव्य पढ़ते हैं तो उसे सुनने में, पढ़ने में जो आपके अंदर आनंद का अनुभव होता है, उसे ही रस कहते हैं।
- Vachan – वचन वह शब्द होते हैं जो किसी व्यक्ति या वस्तु की संख्या को प्रकट करते हैं, उसे वचन कहते हैं।
Hindi Grammar Exercise Class 3 – Total Hindi Grammar Lessons For 3rd Class
प्राथमिक कक्षाओं वाले छात्रों के लिए और उच्च स्तर वाले कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी ग्रामर के कुछ एक्सरसाइज लगभग एक समान होते हैं, जैसे की वर्णमाला, संज्ञा, लिंग वचन जो की हिंदी व्याकरण के अहम विषय में से एक है। कक्षा 3 में पढ़ रहे छात्र यहां से Hindi Grammar Ke All Topics उदाहरण के साथ और उनके नियमों को समझ कर इसमें महारत हासिल कर सकते हैं।
Hindi Grammar Class 3 Main Topics List – Hindi Grammar Full Syllabus
Hindi Grammar Standard 3 Worksheet Download – 3rd Class PDF Download Free
हिंदी व्याकरण के सभी विषयों को केवल पढ़कर और याद करके सीखना असंभव है, जब तक आप उनके लिखित प्रयास न करें कक्षा तीसरी के छात्रों के लिए यहां पर हिंदी Hindi Grammar Practice Worksheet दी गई है, जिनका पीडीएफ वह अपने
डिवाइस में मुफ्त में डाउनलोड करके Hindi Grammar Test दे सकते हैं। यह Hindi Grammar Revision उनको हिंदी व्याकरण में उच्च स्तर हासिल करने में मदद करते हैं।
Basic Hindi Grammar Mistakes – हिंदी व्याकरण में होने वाली गलतियां
- नियमों के बारे में पता ना होना – हिंदी व्याकरण को पढ़ने से पहले हिंदी व्याकरण के सभी बारे में पता होना जरूरी होता है और यह लोगों की सबसे बड़ी गलती होती है।
- रट्टा मारना – हिंदी व्याकरण को याद करने के लिए कुछ बच्चे उन्हें रट्टा मारने लगते हैं, लेकिन यह गलत है उन्हें समझ कर हिंदी व्याकरण को सिखना एक सरल तरीका है।
- अभ्यास न करना – हिंदी व्याकरण में तीसरी बड़ी गलती यह होती है कि छात्र इनका अभ्यास नहीं करते, बल्कि अभ्यास के साथ ही हिंदी व्याकरण सीखी जा सकती है।
Conclusion – कक्षा 3 में स्टडी कर रहे छात्रों के लिए Hindi Grammar Test Paper शेयर किये गए है वह स्टेप बाय स्टेप Class 3rd Hindi Vyakaran Solutions की मदद से पूरा हिंदी व्याकरण सीख सकते है।
FAQs About Hindi Grammar 3rd Class All Lessons
Q1. हिंदी व्याकरण किसे कहते हैं ?
Ans : हिंदी व्याकरण हिंदी भाषा के शुद्ध रूप से बोलने, लिखने और पढ़ने वाले नियमों के बारे में है .
Q2. कक्षा तीन में हिंदी व्याकरण में कुल कितने अध्याय हैं ?
Ans : कक्षा 3 में हिंदी व्याकरण के कुल 25 अध्याय हैं।
Q3. कक्षा तीसरी में हिंदी व्याकरण के मुख्य पुस्तक कौन सी है ?
Ans : कक्षा 3 की हिंदी व्याकरण की मुख्य भाषा रिमझिम भाग – 3 है।
Q4. कक्षा तीसरी वाले छात्र हिंदी व्याकरण कैसे सीख सकते हैं ?
Ans : कक्षा 3 में पढ़ रहे छात्र हिंदी व्याकरण के सभी अध्याय को एक-एक करके उन्हें याद करके अभ्यास करके सीख सकते हैं।