Prernarthak Kriya Kise Kahate Hain – प्रेरणार्थक क्रिया की परिभाषा एवं उदाहरण

Prernarthak Kriya Kise Kahate Hain – इस आर्टिकल Prernarthak Kriya In Hindi With Examples में हम Prernarthak Kriya Ki Paribhahsa और उदाहरण के द्वारा में हम आपको प्रेरणार्थक क्रिया के बारे में बताने जा रहे है, क्योंकि यह क्रिया का एक महत्वपूर्ण भाग है इसलिए हम प्रेरणार्थक क्रिया, प्रेरणार्थक क्रिया के प्रेरक को उदाहरण के द्वारा समझते हैं।

Prernarthak Kriya Kise Kahate Hain – प्रेरणार्थक क्रिया की परिभाषा

ऐसी क्रियाएं जिनके प्रयोग से वाक्य मे यह पता चलता है कि कर्ता स्वयं किसी कार्य को ना करके किसी और से कार्य को करवाता है अथवा किसी और को कार्य करने की प्रेरणा देता है, उसे Prernarthak Kriya Kahate Hain

जैसे – करवाना, पिलवाती, पिलवाता, कटवाना, पिलवाना, सुनाना, लिखवाना, खिलवाना, बोलवाना इत्यादि।

Prernarthak Kriya Prerak – प्रेरणार्थक क्रिया के प्रेरक 

प्रेरणार्थक क्रिया के प्रेरक दो होते हैं-

  • प्रेरक कर्ता
  • प्रेरित कर्ता

1. प्रेरक कर्ता -: जो कर्ता किसी और को प्रेरित करता है अथवा प्रेरणा देता है वह प्रेरित करता कहलाता है।

जैसे – अध्यापक, कोच, मोटिवेशनल स्पीकर।

2. प्रेरित कर्ता -: जो किसी और कर्ता से प्रेरणा लेता है अथवा किसी और से प्रेरित होता है वह प्रेरित करता कहलाता है।

जैसे – छात्र, खिलाड़ी, फैन्स इत्यादि।

Prernarthak Kriya Ke Roop – प्रेरणार्थक क्रिया के रूप

प्रेरणार्थक क्रिया के रुप के बारे में बात करे तो यह दो प्रकार के होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  • प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया
  • द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

1. प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया

जिस वाक्य में कर्ता प्रेरक बनकर प्रेरणा देता है अर्थात जिस वाक्य में प्रेरक कर्ता , प्रेरित कर्ता तथा प्रेरणा देने का भाव हो उस वाक्य में प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया होती है।

उदाहरण

  • वह सभी को कविता सुनाता है।
  • वह अपने भाई से पत्र लिखवाता है।
  • दिनेश बच्चों को रुलाता है।
  • माया बच्चों को पढ़ाती है।

2. द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

वाक्य में प्रयुक्त होने वाली क्रिया का ऐसा रूप जो स्वंय से कोई कार्य ना करके दूसरों को कार्य करने की प्रेरणा देता हो, उसको द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं।

उदाहरण

  • राकेश अपने दोस्तों से अपना कार्य करवाता है।
  • वह रामू से बच्चों को पानी पिलवाता है।
  • रमेश ड्राइवर से अपनी गाड़ी चलवाता है।
  • वह अपनी बेटी से खाना बनवाती है।

Prernarthak Kriya Ke Niyam – प्रेरणार्थक क्रिया को बनाने के कुछ नियम

प्रेरणार्थक क्रिया को बनाने के कुछ नियम निम्नलिखित दिये गए हैं –

1. यदि हम मूल धातुओं के अंत मे आना शब्द जोड़कर प्रयोग करते हैं तो प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया बनती है तथा यदि हम मूल धातुओं के अंत मे वाना शब्द जोड़कर प्रयोग करते हैं तो द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया बनती है।

उदाहरण

मूल धातुप्रथम प्रेरणार्थक रूपद्वितीय प्रेरणार्थक रूप
गिरगिराना गिरवाना
चलचलानाचलवाना
पढ़पढ़ानापढ़वाना
उठउठानाउठवाना
सुन सुननासुनवाना

2. दो अक्षर वाली धातुओं में ऐ और औ को छोड़कर अन्य सभी स्वर लघु रूप से परिवर्तित होकर दीर्घ रूप में हो जाते हैं।

उदाहरण

मूल धातुप्रथम प्रेरणार्थक रूपद्वितीय प्रेरणार्थक रूप
जागना जगाना जगवाना
डूबनाडुबानाडुबवाना
जीतजितानाजितवाना

3. किसी एक अक्षर वाली धातु के लास्ट में ला तथा लवा शब्दो को जोड़कर दीर्घ स्वर मात्रा को लघु मात्रा में परिवर्तित कर दिया जाता है 

उदाहरण

मूल धातुप्रथम प्रेरणार्थक रूपद्वितीय प्रेरणार्थक रूप
खानाखिलानाखिलवाना
पीनापिलानापिलवाना
देनादिलानादिलवाना
सोनासुलानासुलवाना

Conclusion : प्रेरणार्थक क्रिया मे शब्दों का निर्माण करने के लिए आप Prernarthak Kriya Ke Niyam समझ सकते है, यहाँ Prernarthak Kriya Ki Paribhasha और Prernarthak Kriya Ke Udaharan बताए गए हैं।

FAQs About Prernarthak Kriya Kya Hoti Hain

Q1. प्रेरणार्थक क्रिया क्या है ?

Ans : वह क्रिया जिसमें कर्ता स्वयं कार्य को ना करके किसी दूसरी कार्य को करने की प्रेरणा देने का बोध होता है उसे Prernarthak Kriya Kahate Hain

Q2. प्रेरणार्थक क्रिया में कितने कर्त्ता होते हैं ?

Ans : प्रेरणार्थक क्रिया में दो कर्ता होते हैं प्रेरक कर्ता और प्रेरित कर्ता

Q3. प्रेरणार्थक क्रिया की पहचान क्या होती है ?

Ans : प्रेरणार्थक की क्रिया में किसी दूसरे कार्य को करने की प्रेरणा दी जाती है।

Leave a Comment