Sankhyavachak Visheshan Kise Kahate Hain – संख्यावाचक विशेषण की परिभाषा, भेद और उदाहरण 

Sankhyavachak Visheshan Kise Kahate Hain – आज हम इस आर्टिकल Sankhyavachak Visheshan In Hindi के माध्यम से संख्या वाचक विशेषण के बारे में बात करने जा रहे हैं, संख्यावाचक विशेषण, विशेषण का एक अहम भेद है चलिए जानते हैं Sankhyavachak Visheshan Kya Hain, Sankhyavachak Visheshan Ke Bhed Aur Udaharan आदि क्या है .

Sankhyavachak Visheshan Ki Paribhasha – संख्यावाचक विशेषण किसे कहते है। 

विशेषण के जिस रूप संज्ञा और सर्वनाम में किसी संख्या या गिनती का बोध होता है, उसे Sankhyavachak Visheshan Kahate Hain संख्यावाचक विशेषण में क्रम, मात्रा और गणना के संबंध को दर्शाते हैं,

संख्यावाचक विशेषण संज्ञा और सर्वनाम से जोड़कर उनके अर्थ को स्पष्ट करते हैं। जब कहीं पर किसी संख्या को व्यक्त करना होता है वहां पर संख्या वाचक विशेषण होता है।

Sankhyavachak Visheshan Examples In Hindi – संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण 

  • रमेश को 5 किलो टमाटर लाने को बोलो।
  • मेरे पास दो मोबाइल फोन है।
  • आज बहुत सारी बारिश हुई है।
  • कुछ बच्चे अपने माता-पिता के साथ खेल रहे हैं।
  • हमेशा कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए।
  • मेरे दो बेस्ट फ्रेंड हैं।
  • राम के पास पांच किताबें हैं।
  • मेरे भाई ने ₹10000 कमाए
  • बाजार जाकर तीन अंडे लाओ।

Sankhyavachak Visheshan Ke Prakar In Hindi – संख्यावाचक विशेषण के भेद 

  1. निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  2. अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

निश्चित संख्यावाचक विशेषण

संज्ञा और सर्वनाम के जिस विशेषण में किसी वस्तु आदि की संख्या निश्चित होती है हमें उस संख्या के बारे में स्पष्ट रूप से पता होता है, उसे निश्चित संख्या वाचक विशेषण कहते हैं, क्योंकि वह निश्चित रूप में होता है।

निश्चित संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण

  • रमेश के घर चार बच्चे रहते हैं।
  • मेरे पास दो कलम है।

निश्चित संख्यावाचक विशेषण के भेद

निश्चित संख्यावाचक के 6 भेद होते हैं –

  • पूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • अपूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • क्रमवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • आवृत्तिवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • समूहवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • प्रत्येकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

वह संख्या वाचक विशेषण जिसमें किसी समूह या वस्तु आदि की कोई गणना नहीं की जा सकती या वह मात्रा के रूप में उपलब्ध होते हैं, उन्हें अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं, क्योंकि वह अनिश्चित और अस्पष्ट होते हैं।

अनिश्चित संख्यावाचक के उदाहरण

  • आज कुछ बारिश हो सकती है।
  • टीवी और मोबाइल फोन कम देखना चाहिए।

Conclusion – संख्यावाचक विशेषण संज्ञा और सर्वनाम के साथ मिलकर उनकी विशेषताओं और उन अर्थ को स्पष्ट करती है यहां पर आपने जाना Sankhyavachak Visheshan Kya Hote Hain, Aur Prakar Udaharan आदि।

FAQs About Sankhyavachak Visheshan In Hindi 

Q1. संख्यावाचक विशेषण क्या होते हैं ?

Ans : वह विशेषण जिसमें संज्ञा और सर्वनाम में किसी प्रकार की संख्या का बोध होता है, उसे Sankhyavachak Visheshan Kahate Hain.

Q2. संख्यावाचक विशेषण का संबंध क्या होता है ?

Ans : संख्यावाचक विशेषण का संबंध सीधे तौर पर संख्या से होता है जो संख्याओं को दर्शाता है और उनके संबंध को व्यक्त करता है।

Q3. संख्यावाचक विशेषण की पहचान क्या होती है ?

Ans : संख्यावाचक विशेषण में क्रम, मात्रा या संख्या मौजूद होती है, जो की Sankhyavachak Visheshan Ki Pahchan Hain.

Leave a Comment