Chhappay Chhand Kise Kahate Hain – छप्पय छन्द की परिभाषा एवं उदाहरण

Chhappay Chhand Kise Kahate Hain – छप्पय छन्द एक संयुक्त मात्रिक छन्द होता है यह छन्द बहुत अधिक प्रसिद्ध नही है परन्तु आपकी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसलिए अब हम आपको Chhappay Chhand Ki Paribhasha, Bhed Aur Udaharan के बारे में बताने जा रहे हैं।

Chhappay Chhand Kise Kahate Hain – छप्पय छन्द की परिभाषा

छप्पय छन्द एक संयुक्त मात्रिक छन्द होता है, इस छन्द का निर्माण रोला छन्द, उल्लाला छन्द तथा मात्रिक छन्द के योग से होता है, इस छन्द में छः चरण होते हैं जिसमे से प्रथम चरण रोला छन्द से लिया जाता है और अंत के दो चरण उल्लाला छन्द से लिए जाते हैं।

इस छन्द के प्रथम चरण में चौबीस मात्राएँ तथा अन्तिम के दो चरणों मे 26 – 26 मात्राएँ अथवा 28 -28 मात्राएँ पाई जाती हैं।

हिंदी व्याकरण में नाभादास के छप्पय छन्द उसी प्रकार से प्रसिद्ध हैं जिस प्रकार से तुलसीदास जी की चौपाइयां तथा विहारी के दोहे प्रसिद्ध हैं।

Chhappay Chhand Examples In Hindi – छप्पय छन्द के उदाहरण

नीलाम्बर परिधान हरित पट पर सुन्दर है।
सूर्य-चन्द्र युग मुकुट, मेखला रत्नाकर है।
नदिया प्रेम-प्रवाह, फूल -तो मंडन है।
बंदी जन खग-वृन्द, शेषफन सिंहासन है।
करते अभिषेक पयोद है, बलिहारी इस वेश की।
हे मातृभूमि! तू सत्य ही,सगुण मूर्ति सर्वेश की।।”

ऊपर दिये गए उदाहरण में प्रथम चरण में 24 मात्राएँ  तथा अंत के दो चरण में 26 – 26 मात्राएँ है जिससे यह स्पष्ट है कि दिया गया उदाहरण छप्पय छन्द का उदाहरण है।

Conclusion – यहां पर आप छप्पय छन्द से जुड़े हुए सभी जानकारी सरल भाषा में पढ़ सकते हैं यहां पर Chhappay Chhand Ki Paribhasha Udaharan Sahit बताए गए हैं .

FAQs About Chhappay Chhand Kya Hai In Hindi 

Q1. छप्पय छंद किसे कहते हैं ?

Ans : छप्पय छन्द एक मात्रिक विषम छन्द कहलाता है, क्योंकि इसमें रोला और उल्लाला छन्द मिले हुए होते हैं, ऐसे छन्द को Chhappay Chhand Kahate Hain.

Q2. छप्पय छन्द में कुल कितने चरण होते हैं ?

Ans : छप्पय छन्द में कुल 6 चरण होते हैं जो यह चार और दो के क्रम में होते हैं।

Q3. छप्पय छन्द के उदाहरण बताइए

Ans : Chhappay Chhand Ke Udaharan –

(हम )लोग सयाने हो गए, निज की करें‌ न बात अब. |
(पर)कमी और में खोजना ,लगे रहे दिन- रात सब. ||

Leave a Comment