बहुवचन की परिभाषा एवं उदाहरण

दोस्तों इस लेख में आप वचन के महत्वपूर्ण भाग बहुवचन के बारे में पढ़ने वाले हैं इस लेख में आप बहुवचन की परिभाषा तथा बहुवचन के उदाहरण के बारे में पढ़ेंगे, अतः यह लेख आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित हो सकता है।

बहुवचन की परिभाषा 

वाक्य में प्रयोग किये गए जिन शब्दो से किसी वस्तु अथवा व्यक्ति के एक से अधिक होने या फिर अनेक होने का बोध हो रहा हो, वह बहुवचन कहलाता है।

जैसे – : कपड़े, टोपियाँ, लडके, गायें, मालाएँ, माताएँ, गुरुजन, रोटियां, पुस्तकें, वधुएँ, पेंसिलें, स्त्रियाँ, केले, गमले, बेटे, बेटियाँ, चूहे, तोते, पर्वतों, घोड़े, घरों, नदियों, ये, लताएँ, हम, वे, लडकियाँ, बकरियां, गाड़ियाँ इत्यादि।

बहुवचन के उदाहरण

  • मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बात समझ गए होंगे।
  • आशा करता हूं कि आप लोग सही समय पर पहुंच गए होंगे।
  • आज के समय में हर वस्तु के दाम बड़े हुए हैं।
  • मेरे पास दस किलो आम रखे हुए हैं।
  • वे कल कानपुर जा रहे हैं।
  • वे सभी लोग बस से जा रहे हैं।
  • क्रिकेट में एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
  • आप इस समय कहां जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिन्दु

  • जो व्यक्ति आदरणीय होते हैं उनके लिए हमेशा बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।
  • जो संज्ञा संबंध बताने का बोध कराते हैं उनके लिए एकवचन तथा बहुवचन एक समान प्रयोग किया जाता है।
  • कभी-कभी बड़प्पन दिखाने के लिए एक वचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।
  • कुछ शब्द एकवचन की तरह दिखते हैं परंतु उनका प्रयोग हमेशा बहुवचन में ही किया जाता है।

इस लेख में हमने आपको बहुवचन के बारे में जानकारी दी है यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment