Bahuvachan Kise Kahate Hain In Hindi – दोस्तों इस लेख “Bahuvachan Udaharan Sahit” में आप वचन के महत्वपूर्ण भाग बहुवचन के बारे में पढ़ने वाले हैं इस लेख में आप जानेंगे Bahuvachan Kya Hote Hain, Bahuvachan Ke Bhed Aur Niyam के बारे में पढ़ेंगे, अतः यह लेख आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित हो सकता है।
Bahuvachan Kise Kahate Hain – बहुवचन की परिभाषा
वाक्य में प्रयोग किये गए जिन शब्दो से किसी वस्तु अथवा व्यक्ति के एक से अधिक होने या फिर अनेक होने का बोध हो रहा हो, उसे Bahuvachan Kahate Hain.
जैसे – : कपड़े, टोपियाँ, लडके, गायें, मालाएँ, माताएँ, गुरुजन, रोटियां, पुस्तकें, वधुएँ, पेंसिलें, स्त्रियाँ, केले, गमले, बेटे, बेटियाँ, चूहे, तोते, पर्वतों, घोड़े, घरों, नदियों, ये, लताएँ, हम, वे, लडकियाँ, बकरियां, गाड़ियाँ इत्यादि।
Bahuvachan Examples In Hindi – बहुवचन के उदाहरण
- मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बात समझ गए होंगे।
- आशा करता हूं कि आप लोग सही समय पर पहुंच गए होंगे।
- आज के समय में हर वस्तु के दाम बड़े हुए हैं।
- मेरे पास दस किलो आम रखे हुए हैं।
- वे कल कानपुर जा रहे हैं।
- वे सभी लोग बस से जा रहे हैं।
- क्रिकेट में एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
- आप इस समय कहां जा रहे हैं।
महत्वपूर्ण बिन्दु
- जो व्यक्ति आदरणीय होते हैं उनके लिए हमेशा बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।
- जो संज्ञा संबंध बताने का बोध कराते हैं उनके लिए एकवचन तथा बहुवचन एक समान प्रयोग किया जाता है।
- कभी-कभी बड़प्पन दिखाने के लिए एक वचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।
- कुछ शब्द एकवचन की तरह दिखते हैं परंतु उनका प्रयोग हमेशा बहुवचन में ही किया जाता है।
Conclusion – हिंदी व्याकरण में बहुवचन दो प्रकार से बनते हैं विभक्ति रहित और विभक्ति सहित। इनके आधार पर बहुवचन रूप को दर्शाया जाता है यहां पर आप जान सकते हैं Bahuvachan Kya Hote Hain, Bahuvachan Ke Prakar Aur Udaharan आदि।
FAQs About Bahuvachan Kya Hai In Hindi
Q1. बहुवचन क्या होता है ?
Ans : संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के एक से अधिक होने का बोध होता है, उसे Bahuvachan Kahate Hain
Q2. बहुवचन के उदाहरण बताइए ?
Ans : Bahuvachan Ke Udaharan –
गमले नीचे गिर गए
बच्चे खेल रहे हैं
कपड़े गीले हैं
Q3. बहुवचन की पहचान क्या होती है ?
Ans : इस वाक्य में किसी एक से अधिक संख्याएं का पता चलता है, वह Bahuvachan Ki Pahchan होती है।