Sambandh Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain – सम्बन्धवाचक सर्वनाम की परिभाषा एवं उदाहरण

Sambandh Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain – संबंधवाचक सर्वनाम हिंदी व्याकरण का बहुत महत्वपूर्ण सर्वनाम है क्योंकि इसका आमतौर पर बहुत अधिक उपयोग किया जाता है। इस आर्टिकल Sambandh Vachak Sarvanam In Hindi में हम Sambandh Vachak Sarvanam Ki Paribhasha , Sambandh Vachak Sarvanam Ke Udaharan द्वारा समझेंगे। यह आपके एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण सर्वनाम है इसलिए इसे ध्यान पूर्वक पढ़े।

Sarvanam Ke Bhed – सर्वनाम के प्रकार

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं जो की निम्नलिखित हैं, जिसमे से आज हम संबंधवाचक सर्वनाम के बारे में पढ़ने वाले हैं-

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम

Sambandh Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain – संबंधवाचक सर्वनाम परिभाषा

ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु का सम्बंध बताने के लिए किया जाता है, उन शब्दों को Sambandh Vachak Sarvanam Kahate Hain

जैसे – जो, जिसकी, जिसका, जिसके, जितना, उसकी, जैसा वैसा इत्यादि।

Sambandh Vachak Sarvanam Examples In Hindi – संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण

1. जो भी व्यक्ति कठिन परिश्रम करेगा उसको सफलता जरूर मिलेगी।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में कठिन परिश्रम और सफलता के मध्य संबंध बताया गया है अतः यहाँ संबंधवाचक सर्वनाम है।

2. जो जैसा करेगा बो बैसा भरेगा।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जो और बो शब्द एक दूसरे का सम्बंध बताया जा रहा है अतः यहा पर भी संबंधवाचक सर्वनाम है।

3. तुम्हारा वह गिफ्ट कहा गया है जो मेने तुम्हे जन्मदिन पर दिया था।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जन्मदिन और गिफ्ट का सम्बंध आपस मे बताया जा रहा है।

4. जो विद्यार्थी पढ़ाई करेगा, वही पास हो पायेगा।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में पढ़ाई और पास होने के मध्य सम्बंध बताया जा रहा है इसलिए यहा पर संबंधवाचक सर्वनाम है।

5. आप जैसा कर्म करोगे, आपको बैसा ही फल मिलेगा।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जैसा और बैसा शब्द का प्रयोग करके कर्म और फल के मध्य सम्बन्ध बताया जा रहा है। अतः यह संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग किया गया है।

6. यह वही किताब है, जो मुझे नही मिल रही थी।

स्पष्टीकरण – यहाँ इस वाक्य में यह और जो शब्दों का प्रयोग करके किताब और मिलने के बीच सम्बंध बताया जा रहा है इसलिए यह संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

7. मैंने जैसा कहा उसने वैसा ही किया।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में मैंने और उसने शब्दों के मध्य सम्बन्ध बताया गया है अतः यह संबंधवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है।

8. जिसकी लाठी उसकी भैस।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जिसकी और भैंस के मध्य सम्बंध बताया जा रहा है जो की संबंधवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है।

9. जैसा बीज बोओगे वैसा फूल पाओगे।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में जैसा और वैसा शब्द बीज और फल के मध्य सम्बंध को दर्शा रहा है अतः जैसा और वैसा शब्द संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण हैं।

10. यह वही लड़का है जो कल गॉव से आया है।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में यह और जो शब्द लड़का और गॉव के बीच सम्बन्ध के बारे में बता रहे हैं अतः यह और जो शब्द संबंधवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है।

11. यह वही कार है जो कार मैने कल देखी थी।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में यह और जो शब्द कार और कल देखी गई कार के मध्य सम्बंध बता रहा है इसलिए यहां पर यह और जो शब्द संबंधवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आएगा।

12. यह वही कपड़े है जिनको मैने कल पहना था।

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में यह और जिनको शब्द कपड़े और कल पहने हुए कपड़ों के मध्य सम्बंध को दर्शाता है अतः यह और जिनको शब्द संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण है।

Conclusion : संज्ञा के जिस रूप में दो शब्द के संबंध को प्रकट किया जाता है, वहां पर संबंधवाचक सर्वनाम आता है। यहां पर आप Sambandh Vachak Sarvanam Ke Vakya और Sambandh Vachak Sarvanam Ke Niyam पढ़ सकते है।

FAQs About Sambandh Vachak Sarvanam

Q1. संबंधवाचक सर्वनाम क्या होते हैं उदाहरण सहित बताइए ?

Ans : संबंध वाचक सर्वनाम में किसी व्यक्ति या वस्तु के संबंध का जब बोध होता है, तो उसे Sambandh Vachak Sarvanam Kahate Hain जैसे -जिसका, जो, जितना आदि।

Q2. संबंधवाचक सर्वनाम में कौन-कौन से शब्द आते हैं ?

Ans : संबंधवाचक सर्वनाम में जैसा-वैसा, जैसी-वैसी, जिसकी-उसकी, जितना-उतना, जिसने, तैसी, जहाँ-वहाँ आदि शब्द आते हैं।

Q3. संबंधवाचक सर्वनाम शब्द का निर्माण कैसा होता है ?

Ans : Sambandh Vachak Sarvanam Shabd का निर्माण कारक, एक वचन और बहुवचन मिलकर संबंधवाचक शब्द बनते हैं।

Leave a Comment