Purushvachak Sarvanam Kise Kahate Hain – सर्वनाम हिंदी व्याकरण का बहुत महत्वपूर्ण भाग है, इसका महत्व आप इस बात से समझ सकते हैं कि यदि संज्ञा का उपयोग एक बार किया जाता है तो सर्वनाम का उपयोग के किया जाता है। इसलिए इस आर्टिकल Purushvachak Sarvanam In Hindi पर Purushvachak Sarvanam Ki Paribhahsa और Purushvachak Sarvanam Ke Bhed Or Purushvachak Sarvanam Ke Udaharan के द्वारा समझाने जा रहे हैं।
Purushvachak Sarvanam Kise Kahate Hain – पुरुषवाचक सर्वनाम परिभाषा
जिन सर्बनाम शब्दों का प्रयोग बक्ता (बोलने वाले), स्रोता (सुनने वाले) अथवा किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर किया जाता है। ऐसे शब्दो को Purushvachak Sarvanam Kahate Hain, इसके अंतर्गत आप, तू, मै, वह, तुम, वे इत्यादि सर्वनाम शब्द आते हैं।
Purushvachak Sarvanam Examples In Hindi – पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- मैं कल घर जा रहा हूँ।
- तुम एक बहादुर लड़के हो।
- वह मोहन का दोस्त है।
- वे प्रतिदिन खेलने जाते हैं।
- वह तुम्हारी मित्र है।
- आज मैने खाना नहीं बनाया।
- वह राहुल के साथ चला गया।
- उसका नाम क्या है।
- वह मुझे अच्छी लगती है।
- तुम वहा क्यो नहीं गये।
- वह एक मेहनती लड़का है।
- वह गाना गाते हुए चला गया।
Purushvachak Sarvanam Ke Bhed – पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते है जिनके बारे हम आगे पड़ने वाले हैं जो कि निम्नलिखित दिये गए हैं-
- उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
- मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
- अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
जिस सर्वनाम का प्रयोग बक्ता (बोलने वाले), रचियता (लिखने वाले) या फिर स्वंय के बारे में बताने के लिए किया जाता है। उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – मेरे, मैं, मुझे, मुझको, मेरा, हम, हमे, हमको, आप, तुम, तुमको इत्यादि।
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- मैं अब खाना खाना चाहता हूँ।
- मेरा शहर कानपुर है।
- मुझको खेलना पसंद है।
- मैं अभी पढ़ाई कर रहा हूँ।
- तुमको क्या पसंद है।
- तुम प्रतिदिन क्रिकेट खेलने जाते हो।
- मैं मुंबई जा रहा हूँ।
ऊपर दिये गए उदाहरण में मेरे, मैं, मुझे, मुझको, मेरा, हम इत्यादि शब्दों का प्रयोग हुआ है जो कि स्वंय के बारे में जानकारी दे रहे हैं अतः यह सभी उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आएंगे।
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
ऐसे शब्द जिनका प्रयोग स्रोता (सुनने वाले व्यक्ति) के लिए प्रयोग किया जाता है वह मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे – आप, तुम, तू, तुमको, आपको इत्यादि।
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- मैं आपको घर दिखाना चाहता हूँ।
- तुमको अब वहा जाना चाहिए।
- तू यह कैसे कर सकता है।
- आज कल आप किस जगह रहते हैं।
- तुम्हे आने में इतनी देर क्यो हो गई।
- तुमको उसके बारे में क्या पता है।
- तुम बाजार से सामान लेकर क्यो नहीं आये।
यहाँ पर आप, तुम, तू, तुमको, आपको आदि शब्दो का प्रयोग किया गया है जो स्रोता के बारे में बोध करते है अतः यह मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आएंगे।
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बक्ता (बोलने वाले) या स्रोता (सुनने वाले) के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है। उन्हें अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – वे, इसे, उसे, उन्हें, उसका, इसका इत्यादि।
- अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण
- उसका और मेरा कोई संबंध नहीं है।
- वह मुझे बाजार में देख रहा था।
- वह बहुत बड़ा नेता है।
- वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलता है।
- उन सबको घर लेकर जाओ।
- मैंने इसके बारे में उसे बताया था।
- उसको कल कानपुर जाना है।
यहाँ पर वे, इसे, उसे, उन्हें, उसका, इसका इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया गया है। जो कि अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम को दर्शाते हैं अतः यह सभी अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण हैं।
Conclusion – पुरुषवाचक सर्वनाम, सर्वनाम का एक भेद है जिसका उपयोग खुद के लिए और दूसरों के नाम के स्थान पर उपयोग होता है, यहां पर Purushvachak Sarvanam Ki Paribhasha और Purushvachak Sarvanam Ke Udaharan नियम सहित बताए गए हैं .
FAQs About Purushvachak Sarvanam Kya Hain
Q1. पुरुषवाचक सर्वनाम क्या होते हैं ?
Ans : पुरुषवाचक सर्वनाम में जब कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति के लिए बात बोलता है, उसे Purushvachak Sarvanam Kahate Hain है, इस सर्वनाम का उपयोग बोलने और सुनने के लिए किए जाते हैं।
Q2. पुरुषवाचक सर्वनाम में कौन से तीन वाक्य प्रयोग होते हैं ?
Ans : पुरुषवाचक सर्वनाम में तीन वाक्य प्रयोग आते हैं वक्ता जो बोलने वाला होता है, श्रोता जो सुनने वाला होता है और तीसरा अन्य जिसके बारे में बोला जाता है
Q3. पुरुषवाचक सर्वनाम की पहचान कैसे होती है ?
Ans : पुरुषवाचक सर्वनाम में दो व्यक्ति होते है एक सुनने वाला और बोलने वाला इनके बीच भावों का आदान-प्रदान होता है।