Prashna Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain – प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा एवं उदाहरण

Prashna Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain – प्रश्नवाचक सर्वनाम का प्रयोग हमलोग हमेशा अपनी बोलचाल की भाषा में करते हैं इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण सर्वनाम है और परीक्षा की दृष्टि से आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सके इस आर्टिकल Prashna Vachak Sarvanam In Hindi में हम Prashna Vachak Sarvanam Ke Bare Mein उदाहरण के द्वारा विस्तार से पढ़ेगें।

Sarvanam Ke Prakar – सर्वनाम के भेद

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं जो की निम्नलिखित हैं, जिसमे से आज हम प्रश्नवाचक सर्वनाम के बारे में पढ़ने वाले हैं-

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम

Prashna Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain – प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा

ऐसे सर्वनाम शब्द जिनके प्रयोग से किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी आदि के बारे में कोई प्रश्न पूछा जाए या उसके बारे में जानने के लिए प्रयोग किया जाता है, वे शब्दों को Prashna Vachak Sarvanam Kahate Hain

सामान्य भाषा मे कहे तो जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करने से किसी प्रश्न का बोध होता हो उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – क्या, कौन, कैसे, कहा, क्यों, किसने, कब, किसका, किसलिए इत्यादि।

Prashna Vachak Sarvanam Examples In Hindi – प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण

1. घर पर कौन है?

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में कौन शब्द का प्रयोग से प्रश्न होने का बोध हो रहा है अतः कौन शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

2. तुम कहाँ से आ रहे हो?

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में कहाँ शब्द का प्रयोग प्रश्न होने का बोध करा रहा है इसलिए कहाँ शब्द एक प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

3. आज तुम खाने में क्या खाओगे?

स्पष्टीकरण – यहाँ इस वाक्य में क्या शब्द से प्रश्न होने का बोध हो रहा है अतः क्या शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है।

4. घर के बाहर कौन खड़ा है?

स्पष्टीकरण – इव वाक्य में कौन शब्द किसी के बाहर होने का प्रश्न का बोध कर रहा है इसलिए कौन शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

5. राज, तुम्हारे घर में सब कैसे हैं?

स्पष्टीकरण – यहा पर इस वाक्य में कैसे शब्द से प्रश्न होने का बोध हो रहा है अतः कैसे शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

6. तुम स्कूल कब जाते हो?

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में कब शब्द से स्कूल जाने के सम्बंध में प्रश्न का बोध हो रहा है अतः कब शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है।

7. सबसे छोटा देश कौन सा है?

स्पष्टीकरण – यहाँ इस वाक्य में कौन शब्द से प्रश्न होने का बोध हो रहा है इसलिए कौन शब्द एक प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

8. आप कल बाजार से क्या लेकर आये थे?

स्पष्टीकरण – ऊपर दिये गए वाक्य में क्या शब्द का प्रयोग से प्रश्न होने का बोध हो रहा है इसलिए क्या शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आएगा।

9. आप किसे ढूढ़ रहे हैं?

स्पष्टीकरण – यहाँ इस वाक्य में किसे शब्द का प्रयोग किया गया है जिससे प्रश्न होने का बोध हो रहा है अतः किसे शब्द एक प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

10. आप कैसे अपना कार्य समय पर पूरा कर लेते हैं?

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में कैसे शब्द कक प्रयोग किया गया है जो कि प्रश्न होने का बोध करवाता है इसलिए कैसे शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

11. तुमने मुझे किसलिए बुलाया है?

स्पष्टीकरण – इस दिये गए वाक्य में किसलिए शब्द का प्रयोग से प्रश्न होने का बोध हो रहा है अतः प्रश्न शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आएगा।

12. तुम्हारे पास यह किसका फोन है?

स्पष्टीकरण – इस वाक्य में किसका शब्द का प्रयोग हुआ है जो कि प्रश्न होने का बोध कर रहा है अतः किसका शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम है।

Leave a Comment