Vyaktivachak Visheshan Kise Kahate Hain – इस आर्टिकल Vyaktivachak Visheshan In Hindi में हम व्यक्तिवाचक विशेषण के बारे में जानेगे क्योंकि व्यक्तिवाचक विशेषण हिंदी भाषा मे प्रयोग किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण व्यक्तिवाचक विशेषण है तथा यह आपकी परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है अतः इसे ध्यानपूर्वक और अंत तक जरूर पढ़ें, व्यक्तिवाचक विशेषण को हम Vyaktivachak Visheshan Ke Udaharan द्वारा समझाने का प्रयास किया है।
Vyaktivachak Visheshan Kise Kahate Hain – व्यक्तिवाचक विशेषण की परिभाषा
ऐसे शब्द जो व्यक्ति वाचक संज्ञा से बनाए जाते हैं तथा संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन शब्दों को Vyaktivachak Visheshan Kahate Hain
सामान्य भाषा में कहे तो ऐसे शब्द जो संज्ञा से विशेषण में परिवर्तित हो जाते हैं तथा संज्ञा शब्दों के व्यक्तिवाचक बोध कराते हैं व्यक्तिवाचक विशेषण कहलाते हैं।
जैसे –
- गुजरात से बना गुजराती।
- बनारस से बना बनारसी।
- राजस्थान से बना राजस्थानी।
- जोधपुर से बना जोधपुरी।
- पंजाब से गाना पंजाबी।
- कश्मीर से बना कश्मीरी।
- नेपाल से बना नेपाली।
Vyaktivachak Visheshan Examples In Hindi – व्यक्तिवाचक विशेषण के उदाहरण
1.मैं एक गुजराती दोस्त को जानता हूं।
इस वाक्य में गुजराती शब्द का उपयोग किया गया है जो कि एक संज्ञा शब्द गुजरात से बनाया गया है गुजराती शब्द यहां पर संज्ञा की विशेषता हो बता रहा है इस वाक्य में गुजराती शब्द एक व्यक्तिवाचक विशेषण है।
2. मुझे बनारसी पान बहुत ज्यादा पसंद है।
दिए गए इस वाक्य में बनारसी शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि एक संज्ञा शब्द बनारस से बनाया गया है और इस वाक्य में पान की विशेषता बता रहा है अतः बनारसी शब्द एक व्यक्तिवाचक विशेषण का उदाहरण है।
3. कश्मीरी केसर बहुत महंगा होता है।
ऊपर दिए गए इस वाक्य में कश्मीरी शब्द का प्रयोग किया गया है जोकि संज्ञा शब्द कश्मीर से बनाया गया है और यहां पर संज्ञा शब्द केसर की विशेषता बता रहा है अतः कश्मीरी शब्द व्यक्तिवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।
4. मुझे राजस्थानी मिठाई बहुत पसंद है।
इस वाक्य में राजस्थानी शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि राजस्थान शब्द से बनाया गया, इस वाक्य में राजस्थानी शब्द मिठाई की विशेषता बता रहा है जो कि एक संज्ञा है अतः राजस्थानी शब्द इस वाक्य में व्यक्तिवाचक विशेषण होगा।
5. मुझे हैदराबादी बिरयानी बहुत पसंद है।
ऊपर दिए गए इस वाक्य में हैदराबादी शब्द का प्रयोग किया गया है जो कि संज्ञा शब्द हैदराबाद से बनाया गया है और इस वाक्य में बिरयानी जो कि एक संज्ञा शब्द है इसकी विशेषता बता रहा है अतः हैदराबादी शब्द व्यक्तिवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।
6. भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
दिए गए इस बात का में भारतीय शब्द का प्रयोग किया गया है जोकि संज्ञा शब्द भारत से बनाया गया है जो कि इस वाक्य में संज्ञा शब्द खिलाड़ियों की विशेषता के बारे में बता रहा है अतः इस वाक्य में भारतीय शब्द व्यक्तिवाचक विशेषण का कार्य कर रहा है
Conclusion : व्यक्तिवाचक विशेषण में की लिंग, वचन और कारक के अनुसार व्यक्तिवाचक विशेषण में बदल सकते हैं .यहां पर आप Vyaktivachak Visheshan Ki Paribhasha, Vyaktivachak Visheshan Ke Bhed उदाहरण के साथ पढ़ सकते हैं .
FAQs About Vyaktivachak Visheshan With Examples In Hindi
Q1. व्यक्ति वाचक विशेषण क्या है ?
Ans : वह विशेषण जिसमें व्यक्ति, वस्तु, संज्ञा से बनकर किसी दूसरे संज्ञा सर्वनाम की विशेषता को प्रकट करते हैं उन्हें Vyaktivachak Visheshan Kahate Hain
Q2. व्यक्ति वाचक विशेषण शब्द कौन-कौन से हैं ?
Ans : Vyaktivachak Visheshan Shabd जयपुरी, बीकानेरी, राजस्थानी, जापानी यह सभी व्यक्तिवाचक शब्द के अंतर्गत आते हैं।
Q3. व्यक्तिवाचक विशेषण का उपयोग क्यों होता है ?
Ans : Vyaktivachak Visheshan Ka Upyog किसी प्रकार के स्थान, वस्तु या विशेष व्यक्ति को विशेषता देने के लिए किया जाता है।