Kundaliya Chhand Kise Kahate Hain – कुंडलियाँ छंद विषम मात्रिक छन्द के अंतर्गत आता है कुंडलियां छन्द का निर्माण रोला छन्द तथा दोहा छन्द के योग से होता है इस लेख “Kundaliya Chhand In Hindi” में आप Kundaliya Chhand Ki Paribhasha, Bhed Aur Udaharan के बारे में पढ़ेंगे तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Kundaliya Chhand Kise Kahate Hain – कुंडलियाँ छंद की परिभाषा
कुंडलियाँ छंद एक विषम मात्रिक छन्द होता है इस छन्द का निर्माण रोला छन्द तथा दोहा छन्द के योग से किया जाता है। सर्वप्रथम इसमे दोहा छन्द के दो चरण होते है उसके बाद इसमे रोला छन्द का प्रयोग किया जाता है जिससे कुंडलियाँ छंद का निर्माण होता है।
Kundaliya Chhand Examples In Hindi – कुंडलियाँ छंद के उदाहरण
घर का जोगी जोगना, आन गाँव का सिद्ध।
बाहर का बक हंस है, हंस घरेलू गिद्ध
हंस घरेलू गिद्ध , उसे पूछे ना कोई।
जो बाहर का होई, समादर ब्याता सोई।
चित्तवृति यह दूर, कभी न किसी की होगी।
बाहर ही धक्के खायेगा , घर का जोगी।।
उपर्युक्त दिए गए उदाहरण में पहले और तीसरे चरण में 13 – 13 तथा दूसरे और चौथे चरण में 11 – 11 मात्राएँ मौजूद है जो कि एक दोहा छंद का उदाहरण है तथा इसके बाद रोला छंद का प्रयोग किया गया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि कुंडलियाँ छंद का निर्माण दोहा छंद तथा रोला छंद के प्रयोग से ही होता है अतः यह कुंडलियाँ छंद का उदाहरण है।
Conclusion – आज हमने इस “Kundaliya Chhand Udaharan Sahit” पर कुंडलिया छंद से जुड़ी हुई सभी जानकारी बताई है जैसे Kundaliya Chhand Kya Hote Hain, Kundaliya Chhand Ke Udaharan के बारे में जान सकते हैं।
FAQs About Kundaliya Chhand In Hindi
Q1. कुंडलिया छंद क्या होता है ?
Ans : कुंडलिया छंद दोहा और रोला छंद के सहयोग से बनता है इसके चार चरण होते हैं इनमें कुल 28 मात्राएं होती है, इन्हें ही कुंडलिया छंद कहते हैं।
Q2. कुंडलिया छंद की पहचान क्या है ?
Ans : कुंडलिया छंद में चार चरण में होते है और कुंडलिया छंद का प्रारंभ जिस शब्द से शुरू होता है उसी शब्द से अंत भी होता है।
Q3 कुंडलिया छंद के उदाहरण बताइए ?
Ans : Kundaliya Chhand Ke Udaharan –
दोहा: “नारी तुम केवल श्रद्धा, विश्वास रजत नग पग तल में।
रोला: पीयूष स्रोत सी बहा करो जीवन के सुंदर समतल में।”