Davand Samas Kise Kahate Hain – द्वन्द्व समास की परिभाषा, प्रकार एवं उदाहरण

Davand Samas Kise Kahate Hain In Hindi – आज इस लेख Davand Samas In Hindi में हम द्वन्द्व समास के बारे में पढ़ने वाले हैं, इस लेख में आपको Davand Samas Ki Paribhasha, Prakar Aur Udaharan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

Definition Of Samas In Hindi – द्वन्द्व समास की परिभाषा

ऐसे समास जिसके दोनो पद प्रधान होते है तथा दोनों शब्दों को अलग करने पर और, एवं, तथा, या इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे Davand Samas Kahate Hain

Examples Of Davand Samas In Hindi – द्वन्द्व समास के उदाहरण

  • सुख-दुख = सुख या दुःख
  • नून-तेल = नून और तेल
  • गौरीशंकर = गौरी और शंकर
  • माता-पिता = माता और पिता
  • मार-पीट = मार और पीट
  • दूध-दही = दूध और दही

Types Of Davand Samas In Hindi – द्वन्द्व समास के प्रकार

  • इतरेतर द्वन्द्व
  • वैकल्पिक द्वन्द्व
  • समाहार द्वन्द्व

1. इतरेतर द्वन्द्व

इस समास में सभी पद प्रधान होते हैं तथा दोंनो पदों के बीच मे और शब्द का लोप पाया जाता है।

उदाहरण

  • माता-पिता  = माता और पिता
  • सुरा-सर  = सुर और असुर
  • तन-मन  = तन और मन
  • सीता-राम  = सीता और राम
  • ज्ञान-विज्ञान  = ज्ञान और विज्ञान
  • तिर-सठ  = तीन और साठ
  • धनु-र्बाण  = धनुष और बाण
  • लव-कुश  = लव और कुश
  • जल-वायु  = जल और वायु
  • लोटा-डोरी  = लोटा और डोरी

2. वैकल्पिक द्वन्द्व

ऐसे समास जिसमे दो विरोधी शब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा दोनों शब्दो के बीच मे अथवा, या शब्दो का लोप होता है।

उदाहरण

  • दो-चार  = दो या चार
  • जीवन – मरण  =  जीवन और मरण
  • लाभा-लाभ  = लाभ या अलाभ
  • ऊँच-नीच  = ऊँच या नीच
  • सुरा-सुर  = सुर या असुर
  • आज-कल  = आज या कल
  • धर्मा-धर्मा  = धर्म या अधर्म
  • भला-बुरा  = भला या बुरा

3. समाहार द्वन्द्व

ऐसे समास जहा पर दोनों पद प्रधान होते है तथा दोनों ही पद बहुवचन के रूप में प्रयोग किये जाते हैं।

उदाहरण

  • धन दौलत  = धन दौलत आदि
  • फल-फूल  = फल फूल आदि
  • पेड़-पौधे  = पेड़ पौधे आदि
  • दाल-रोटी  = दाल रोटी आदि
  • साग-पात  = साग पात आदि
  • हाथ-पैर  = हाथ पैर आदि
  • कपड़ा-लत्ता  = कपड़ा लत्ता आदि

Conclusion – इस आर्टिकल Davand Samas Kya Hai In Hindi के माध्यम से आप देवबंद समास के बारे में समस्त जानकारी सरल भाषा में जान सकते हैं यहां पर बताया गया है Davand Samas Kya Hota Hain, Davand Samas Ke Kitne Bhed Hote Hain और उनकी विशेषताएं आदि क्या है .

FAQs About Davand Samas Kya Hai In Hindi 

Q1. द्वन्द्व समास क्या होता है ? 

Ans : द्वन्द्व समास एक ऐसा समास होता है जिनमें दोनों पद प्रधान होते हैं और उनको विग्रह करने पर उनके बीच में अथवा, और जो शब्दों को जोड़ते हैं उनका उपयोग किया जाता है उन्हें Davand Samas Kahate Hain

Q2. द्वन्द्व समास कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans : Davand Samas 3 Prakar Ke Hote Hain –

  • इतरेतर द्वन्द्व समास
  • समाहार द्वन्द्व समास
  • विकल्प द्वन्द्व समास

Q3. द्वन्द्व समास की पहचान क्या होती है ?

Ans : द्वन्द्व समास में दोनों पर प्रधान के रूप में होते हैं, हर पद का अर्थ एक दूसरे से जुड़ा होता है .

Leave a Comment