Deshaj Videshaj Shabd Kise Kahate Hain – शब्द किसी भी भाषा को लिखने या बोलने में अहम भूमिका निभाते हैं यदि आप एक विधार्थी है तो आपको शब्दो का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है इसलिए इस आर्टिकल Deshaj Videshaj Shabd In Hindi में हम आपको Deshaj Videshaj Shabd Ke Bare Mein में बताने वाले हैं। आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको देशज और विदेशज शब्दों से सम्बंधित कोई भी समस्या नहीं आएगी।
Deshaj Shabd Kise Kahate Hain – देशज शब्द परिभाषा
देशज शब्द वे शब्द होते हैं जिनकी उत्पत्ति या निर्माण का स्रोत हमे ज्ञात नहीं होता है। सामान्य भाषा में कहे तो ऐसे शब्द जो देश की स्थानीय भाषा में आमतौर पर प्रयोग किये जाते है और यह देश की विभिन्न बोलियों से लिये जाते हैं परन्तु इसने स्रोत के बारे में
कोई जानकारी नही होती है। यह शब्द धीरे धीरे प्रचलन में आकर इस तरह हमारी भाषा मे घुल मिल जाते है कि इनमें और मुख्य शब्दो मे पहचान करना मुश्किल हो जाता है।
Deshaj Shabd Ke Bhed – देशज शब्द के प्रकार
1. अनुकण वाचक देशज शब्द
जिन शब्दों की उत्पत्ति जिनकी वास्तविक ध्वनि को ध्यान में रखकर होती है अनुकण वाचक देशज शब्द कहलाते हैं।
जैसे – कलकल, सिरसिराना, हिनहिनाना आदि।
2. अनुकरण रहित देशज शब्द
ऐसे शब्द जिनके निर्माण की प्रक्रिया का ज्ञान नही होता है
यह शब्द ध्वनि की तरह होते हैं।
जैसे – टक्कर, लकड़ी, लोटा, खिड़की।
Videshaj Shabd Kise Kahate Hain – विदेशज शब्द परिभाषा
ऐसे शब्द जो विदेशी भाषाओं से निकलकर हमारी हिंदी भाषा के साथ स्थानीय भाषा मे शामिल हो जाते है। यह शब्द हिंदी भाषा मे इस प्रकार घुल मिल जाते है कि आसानी से इनकी पहचान करना काफी मुश्किल होता है।
इंडिया में कई विदशी भाषाओं जैसे- अरबी, फारशी, तुर्की, अंग्रेजी व पुर्तगाली के मूल शब्द वोले जाते हैं। ऐसे शब्दों को Videshaj Shabd Kahate Hain
Deshaj Shabd Examples In Hindi – Deshaj Shabd Ke Udaharan
खटपट, खर्राटा, उटपटांग, टुच्चा, काका, बाबा, झाड़, धक्का, तोंद, डिबिया, चपटा, लाला, लोटा, घोटाला, जगमग, गड़बड़, चटपट, खुसुर-पुसर, झिलमिल, झुग्गी, पों–पों, टोटी, कांय–कांय, धड़ा, बक-बक, ठक – ठक, ठन-ठन, सर – सर, टक्कर, डकारा, लाला, काका, बाबा, डोंगा, लप्पण, छानी, कटरा, डाब, खिचड़ी, खिड़की, तेंदुआ, ठेठ, फुनगी, मग्गा, कपास, लगदी इत्यादि।
Videshaj Shabd Examples In Hindi – Videshaj Shabd Ke Udaharan
गिरह, पैमाना, कमीना, किशमिश, गिरफ्तार,, नामर्द चाबुक, दंगल, गुलाब,आतिशबाजी, सितार,दीवार, गरम, दवा, मोर्चा, चिराग, गुल, याद, चासनी, चुकी, चेहरा,दरबार, वापिस, सरासर, जिगर, राह, सितारा, लेकिन, जुर्माना, देहात, सरदार, खाल, खुश, तनख्वाह, खुद,
तीर, तेज, तबाह, पलक, नापसंद, जागीर, जान, जबर, जिंदगी, जादू, पलंग, पेशा, बहरा, जोश, आफत, अफसोस, आवाज, आमदनी, सौदागर, हफ्ता, आवारा, आराम, आबरू, हजार, आईना, बेहूदा, चश्मा, किनारा, पैदावार, बीमार, बेरहम, मलीदा इत्यादि।
पुर्तगाली भाषा के कुछ विदेशी शब्द
गोभी, इस्त्री, ऑल पिन, लबादा, गोदाम, तोलिया, बाल्टी, फीता, अलमारी, इस्पात, परात, नीलाम, तंबाकू, आया, पादरी, मेज, साया, कमीज, कनस्तर, कमरा, पिस्तौल, चाबी इत्यादि।
तुर्की भाषा के कुछ विदेशी शब्द
सुराग, सौगात, तमगा, मुगल, कालीन, आका, लफंगा, उर्दू, कैची, चेचक, चमचा,लाश, काबू, तलाश, तोप, बहादुर, बेगम, कुली, इत्यादि।
अरबी भाषा के कुछ विदेशी शब्द
कमल, हाल, उम्र, जनाब, हुक्म, मामूली, वकील, माल, हक, हद, हिसाब, हवालात, मदद, कातिल, नहर, हैजा, अदा, बाज, खराब, वहम, वारिस, लायक, शराब, हौसला, कर्ज, लिफाफा, लफ्ज, औसत, एहसान, लिहाज, आराम, राय, औरत इत्यादि।
Conclusion – हिंदी की भाषा में हम अपने दैनिक जीवन में कई प्रकार के शब्दों का उपयोग करते हैं उनमें से कुछ देशज होते हैं और कुछ विदेशी। यहां पर Deshaj Videshaj Shabd Ki Paribhasha , Deshaj Videshaj Shabd Ke Bhed और Udaharan की जानकारी बताई गई है।
FAQs About Deshaj Videshaj Shabd Kise Kahate Hain
Q1. देशज और विदेशज शब्द क्या है ?
Ans : वह शब्द जो स्थानीय भाषा के शब्द होते हैं उन्हें Deshaj Shabd Kahate Hain और विदेश शब्द वह शब्द होते हैं जो विदेश से आए होते हैं उन्हें Videshaj Shabd Kahate Hain
Q2. देशज शब्द के कितने अंग होते हैं ?
Ans : Deshaj Shabd Ke Do Ang Hote Hain – अनुकण वाचक देशज शब्द और अनुकरण रहित देशज शब्द
Q3. विदेशज शब्द में कौन-कौन से शब्द शामिल होते हैं ?
Ans : अरबी शब्द, फारसी शब्द, तुर्की शब्द, पुर्तगाली शब्द, अंग्रेजी शब्द